Bihar Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कोहरा भी हुआ घना, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Bihar Weather: बिहार में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ‍़ा दी है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए शक्तिशाली चक्रवात और अन्य मौसमी दशाओं के संयुक्त प्रभाव से बिहार में हवा की दिशा शुक्रवार की शाम से पछुआ से पुरवैया हवा हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 7:56 AM

Weather Today 09 December 2022: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप

बिहार में ठंड बढ़ गयी है. वहीं कुछ इलाकों में पारा सामान्य के आसपास रह रहा है. लेकिन अब हवा का पैटर्न बदल रहा है. इस कारण से शुक्रवार की शाम से अगले चार दिन तक रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने के आसार हैं. इस तरह रात में भी तुलनात्मक रूप में गर्माहट महसूस हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए शक्तिशाली चक्रवात और अन्य मौसमी दशाओं के संयुक्त प्रभाव से बिहार में हवा की दिशा शुक्रवार की शाम से पछुआ से पुरवैया होने जा रही है. हालांकि, फिलहाल बिहार में कनकनी वाली ठंड कम-से-कम अगले चार-पांच दिन तक पड़ने की संभावना कम ही है.