Vaishali DM: अचानक सदर अस्पताल पहुंची वैशाली DM, कहा- अस्पताल की सुविधाओं…

Vaishali DM: वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह शनिवार रात अचानक हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंच गई. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की सेवाओं और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

By Rani Thakur | June 8, 2025 2:54 PM

Vaishali DM: वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह शनिवार रात अचानक हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंच गई. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की सेवाओं और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की. उन्होंने परिजनों की समस्या को सुना और सुझाव भी लिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी अनिवार्य करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की स्थिति में सुधार की जरूरत बताई. मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. ताकि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण और गरीब मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. साथ ही उन्हें समय पर बेहतर उपचार भी मिल सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कह दी बड़ी बात