Bihar Crime : सम्राट चौधरी को खुली चुनौती? स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, फोन पर मांगी फिरौती

वैशाली में स्कूल जाने के दौरान नाबालिग छात्रा लापता हो गई है. मोबाइल पर पैसों की मांग की जा रही है. सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है.

By Keshav Suman Singh | December 13, 2025 6:25 PM

Bihar Crime : बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. हाजीपुर से सटे वैशाली थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की 15 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है. इस घटना ने न सिर्फ परिजनों को सदमे में डाल दिया है, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

सुबह 9 बजे घर से निकली थी नाबालिग

Vaishali minor girl missing : पीड़िता की मां के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे उनकी नाबालिग बेटी साइकिल से स्कूल के लिए घर से निकली थी. लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. बाद में स्कूल से जानकारी मिली कि छात्रा उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थी.

नगद और 45 हजार लेकर हुई फरार!

Ransom call Bihar kidnapping : मामला तब और गंभीर हो गया जब परिजनों को पता चला कि छात्रा घर से लगभग 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई थी. जब उसी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो उधर से पैसों की मांग की जाने लगी. इसके बाद परिजनों ने वैशाली थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई है.

मां ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar student abduction : पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी को गलत नीयत से अगवा किया गया है और उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका से वे लगातार डरी हुई हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से बेटी की जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

खड़े हुए सवाल

Samrat Choudhary : यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब बिहार के गृह विभाग की कमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हाथ में है. सम्राट चौधरी अपहरण और फिरौती को लेकर सख्‍त हैं. पुलिस एक्‍शन में है, सवाल यह है कि नई सरकार और सख्त दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं कि एक नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया?

सम्राट चौधरी को खुली चुनौती?

Samrat Choudhary home department : फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन बेटी की सलामती को लेकर परिजनों की रातों की नींद उड़ चुकी है. नाबालिग फरार हुई है या उसका अपहरण हुआ यह रहस्‍य बना हुआ है. अगर ये अपहरण है तो अपराधियों ने सम्राट चौधरी को खुली चुनौती दे डाली है. देखने वाली बात यह है कि पुलिस कितनी तेजी से इस रहस्य से पर्दा उठाती है और नाबालिग छात्रा सुरक्षित घर लौट पाती है या नहीं.


Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.