Bihar Election News: नामांकन के पहले दिन ही पसरा सन्नाटा, इन विधानसभाओं में एक भी प्रत्याशी पर्चा भरने नहीं पहुंचे

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. ऐसे में तस्वीरें वैशाली से हैं, जहां पहले दिन ही सन्नाटा पसर गया है. तमाम व्यवस्थाओं के बीच अधिकारी तो मौजूद थे लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचे.

By Preeti Dayal | October 10, 2025 1:45 PM

Bihar Election News: आज 10 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पहले दिन ही अनुमंडल कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वैशाली जिले की 8 विधानसभा सीटों पर प्रशासन ने नामांकन केंद्रों की तैयारी पूरी कर ली, लेकिन एक भी उम्मीदवार नामांकन करने नहीं पहुंचे.

8 विधानसभाओं के लिए तैयारी

दरअसल, वैशाली जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाली चार विधानसभा हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर और वैशाली का नामांकन हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में होना है. राजापाकर और महनार विधानसभा का नामांकन महनार अनुमंडल कार्यालय में और पातेपुर और महुआ विधानसभा का महुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा. सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त और अधिकारी कागज लेकर तैयार हैं लेकिन प्रत्याशी ही नदारद हैं.

इस वजह से नहीं पहुंचे उम्मीदवार

उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन नहीं किये जाने की वजह यह बताई जा रही है कि ना तो महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है और ना ही एनडीए ने सीटों का क्लीयरेंस किया है. लेकिन, कई प्रत्याशियों के नाम की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, चाय की दुकानों से लेकर हाजीपुर नामांकन कार्यालय तक हर जगह एक ही चर्चा है ‘किसका टिकट कटेगा, किसका बचेगा’?

पहले ही दिन कार्यालय में पसरा सन्नाटा

हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. टेबल-कुर्सियां भी लगी हैं लेकिन प्रत्याशी गायब है. सिर्फ खाली मैदान ही दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चार दिन से राजनीतिक गलियारों में बेचैनी का आलम है. महागठबंधन हो या फिर एनडीए दोनों में उम्मीदवारों को लेकर हलचल तेज हो गई है.

17 अक्टूबर तक प्रत्याशी कर सकते हैं नामांकन

मालूम हो पहले चरण के लिये आज 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. चुनाव आयोग ने 8.5 लाख से ज्यादा कर्मियों को तैनात कर सुरक्षा और निगरानी के सख्त इंतजाम किए हैं.

(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Election News: बाहुबली नेता अशोक महतो को नहीं मिली राबड़ी आवास में एंट्री, तेजस्वी के गार्ड ने दरवाजे से लौटाया