Encounter In Vaishali: वैशाली में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, छत्तीसगढ़ गोल्ड लूटकांड का था मास्टरमाइंड

Encounter In Vaishali: वैशाली जिले के सोहरथी गांव में गुरुवार को पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी अरविंद साहनी मुठभेड़ में ढेर हो गया.

By Anshuman Parashar | August 14, 2025 9:07 PM

Encounter In Vaishali: बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अरविंद साहनी मारा गया. यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर स्कूल के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

कई जिलों में वांछित अपराधी

पुलिस के अनुसार, अरविंद साहनी पर हत्या, लूट और संगठित अपराध से जुड़े दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से फरार था और कई जिलों की पुलिस उसकी तलाश में थी. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित गोल्ड लूटकांड का मास्टरमाइंड भी था.

गुप्त सूचना पर हुई घेराबंदी

मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किए गए अरविंद के ठिकाने की सूचना पर बिहार पुलिस और STF ने संयुक्त अभियान चलाया. चिंतामणिपुर स्कूल के पास घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अरविंद मौके पर ही ढेर हो गया.

घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती

मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है.

कैफ अहमद की रिपोर्ट

Also Readबिहार के मतदाताओं के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश वोटर लिस्ट आपत्ति में अब आधार कार्ड भी होगा मान्य