बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

Attack On Bihar Police: वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार बाल-बाल बचे. यह घटना चिंतामणपुर मुठभेड़ के तीन दिन बाद हुई, जिससे अपराधियों के बढ़ते मनोबल का संकेत मिलता है.

By Anshuman Parashar | August 17, 2025 7:39 AM

Attack On Bihar Police: बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रामबाग गार्डी गांव में शनिवार की देर रात पुलिस टीम को अपराधियों की गोलीबारी का सामना करना पड़ा. गुप्त सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तभी मौके पर मौजूद बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में थानाध्यक्ष राकेश कुमार बाल-बाल बच गए. पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की और बदमाशों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया.

हथियार बरामद, अपराधियों की कोशिश नाकाम

घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए. पुलिस का कहना है कि अपराधी इलाके में बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन छापेमारी के दौरान उनकी कोशिश नाकाम हो गई. अंधेरे का फायदा उठाकर वे मौके से फरार हो गए.

चिंतामणपुर मुठभेड़ की गूंज अभी बाकी थी

गौरतलब है कि बीते गुरुवार की शाम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर गांव में भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान STF का एक जवान घायल हुआ था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अरविंद सहनी को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई थी.

अपराधियों के हौसले बुलंद

चिंतामणपुर मुठभेड़ की घटना को हुए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि पातेपुर थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर सीधी गोलीबारी कर दी. यह घटना साफ तौर पर संकेत देती है कि जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और वे अब सीधे पुलिस को चुनौती देने लगे हैं.

दहशत में ग्रामीण, पुलिस का भरोसा

लगातार हो रही वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. SSP स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है और जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है.

Also Read: बिजली के बिल ने बुझा दिया घर का चिराग, 10 हजार रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या