बिहार: दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग, यूपी के इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरी घटना, कई घायल

Bihar News: उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली से सहरसा आ रही ट्रेन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें कई यात्री घायल है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. अगलगी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.

By Sakshi Shiva | November 16, 2023 8:38 AM

Bihar News: उत्तर प्रदेश के इटावा में बारह घंटे के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा सामने आया है. यहां बिहार के सहरसा की ओर जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में कई यात्री घायल हुए है. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इनका इलाज जारी है. ट्रेन में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है. दिल्ली से सहरसा जा रही गाड़ी संख्या 12554 की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. जानकारी के अनुसार पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस छह में यह हादसा हुआ है.


मौके पर मची अफरा- तफरी

दरभंगा एक्‍सप्रेस की बोगी में आग लगने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन में आग लगने का दूसरा हादसा सामने आया है. वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने की घटना से अफरा- तफरी का माहौल हो गया. इसमें कुछ यात्रियों को चोटें लगी है. साथ ही कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद इन्हें अस्पताल भेजा गया है. जिला अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया. इसके बाद यहां से इन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में रेफर किया गया है.

Also Read: बिहार: भोजपुर में सड़क हादसे में डांसर की मौत, जमुई में ट्रक ने दो किशोर को रौंदा, ग्रामीण आक्रोशित
मामले की जांच जारी

नई दिल्ली से सहरसा जाने के दौरान ट्रेन में अचानक आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि कई यात्रियों के पास बीड़ी इत्यादि थी. इन्होंने इसे जलते हुए फेंक दिया होगा. इस कारण यह आग लगी है. हालांकि, आग लगने के कारण का अभी सप्ष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा. मौके पर तुरंत ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी. इसके बाद आग को बुझा लिया गया है.

Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में गैस रिसाव के कारण कई लोग जख्मी, मौके पर मची अफरा- तफरी
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि इस घटना में लोगों की कोई हानि नहीं हुई है. कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से एक घंटे के बाद ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया है. हालांकि, स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था. इसके बाद इसे रवाना कर दिया गया. वहीं, इससे पहले इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगी थी. ट्रेन के चार कोच जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. इसके बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था.

कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस में एस-1, एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच में करीब 250 यात्री सवार थे. इन्होंने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका. फायर ब्रिग्रेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की लपटों के कारणों चीख- पुकार मच गई. आनन- फानन में लोगों ने चेन पुलिंग की. कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल, घटना का कारण शोर्ट- सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस व अधिकारियों ने यात्रियों को बचे कोचों से रवाना किया. घटना का कारण शार्ट शर्किट बनाया जा रहा है. घटना की जामच की जा रही है. इस दौरान अप- डाउन ट्रैक पर लंबी दूरी की शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया था. दोनों ट्रेक कई घंटों तक बाधित रही थी. आग लगने की घटना के तुरंत बाद सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम दीप शिखा, सीओ अतुल प्रधान फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए थे.

Also Read: PHOTOS: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान

Next Article

Exit mobile version