बिहार: अरवल में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दशहरा मेला देखकर लौट रहे तीन लोगों की मौत, 2 घायल

अरवल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोगों का इलाज अभी चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 24, 2023 9:04 PM

बिहार के अरवल में करपी-इमामगंज रोड पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दशहरा मेले से लौट रहे बाइक सवार की अन्य बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. यह हादसा जिले के रामनगर मुसहरी के पास घटित हुई.

दो बाइक की हुई टक्कर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दशहरा मेले देखने के लिए अरवल शहर गए लाल बहादुर वहां से अपने भतीजा के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक और बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी. इसी दौरान रामनगर मुसहरी के पास दोनों बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

एक बाइक पर करपी थाना क्षेत्र के बैरबीघा निवासी लाल बहादुर शास्त्री और उनका भतीजा सवार था. तो वहीं दूसरी बाइक पर किंजर थाना क्षेत्र के भुआपुर के तीन युवक विकास, गोल्डन और नीरज सवार थे. जिनमें से लाल बहादुर शास्त्री, उनके भतीजे उदय कुमार और भुआपुर निवासी नीरज बिंद की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दूसरे बाइक पर सवार विकास और गोल्डन का फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं तीन मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: नालंदा में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

मातम में बदली दशहरा की खुशियां

घटना की सूचना मिलने के बाद पांचों लोगों के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए हैं. सभी के घर में कोहराम मचा हुआ है. तीनों मृतकों के परिजन उनके शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे. पूरा माहौल गमगीन हो गया है. पल भर में तीन घरों की दशहरा की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

Also Read: PHOTOS: पटना में जय श्री राम के जयकारे के बीच हुआ रावण का दहन, सीएम और राज्यपाल ने उतारी आरती

Next Article

Exit mobile version