बिहार पुलिस की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर, सेटर समेत तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल 

बिहार: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित बिहार पुलिस की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में बुधवार को स्कॉलर, सेटर व ओरिजिनल अभ्यर्थी को दबोचा गया है. तीनों ही आरोपी बिहार के ही रहने वाले हैं.

By Prashant Tiwari | December 10, 2025 7:12 PM

बिहार: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित बिहार पुलिस की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में बुधवार को स्कॉलर, सेटर व ओरिजिनल अभ्यर्थी को दबोचा गया है. मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल स्थित परीक्षा सेंटर पर यह कार्रवाई की गयी है. स्कॉलर पटना जिला के मसौढ़ी थाना के भखड़ा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिन्हा का पुत्र संतोष कुमार है. सेटर जहानाबाद जिला के परस बीघा थाना के भावल बीघा का रहनेवाला दुखन सिंह का पुत्र मनीष कुमार और ओरिजिनल अभ्यर्थी अरवल जिला के वंशी थाना के शादीपुर गांव के शंकर यादव का पुत्र रंजीत कुमार है.

पुलिस ने इनके पास से एडमिट कार्ड, आधार कार्ड व आयोग का अटेंडेंस शीट है. पकड़ाये तीनों से मिठनपुरा थाने की पुलिस देर शाम तक पूछताछ कर रही थी. चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के सिंडिकेट में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. मामले को लेकर जिला स्कूल के प्रिंसिपल जीबू कुमार झा ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन किया है.

ओरिजिनल अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड के साथ किया एंट्री: आरोपी 

पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार स्कॉलर संतोष कुमार ने बताया कि वह ओरिजिनल अभ्यर्थी रंजीत कुमार का एडमिट कार्ड व आधार कार्ड लेकर परीक्षा सेंटर के अंदर प्रवेश किया था. गेट पर उसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. परीक्षा हाॅल में अभ्यर्थी के सीट के आगे उसका एडमिट कार्ड का स्कैन कॉपी भी साटा गया था. परीक्षा शुरू होने से पहले सभी के एडमिट कार्ड पर लगे फोटो से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान किया जा रहा था. वीक्षक उसके पास पहुंची तो उसके चेहरा एडमिट कार्ड पर लगे फोटो से मैच नहीं किया तो उसको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. उससे पूछताछ के आधार पर जिला स्कूल मैदान में बैठे सेटर मनीष कुमार दबोचा गया. अंत में परीक्षा सेंटर के बाहर से ऑरिजल अभ्यर्थी रंजीत कुमार पकड़ा गया .

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोटी रकम लेकर की गयी थी  सेटिंग: सुरेश कुमार, एएसपी

इस पूरे मामले पर सुरेश कुमार, एएसपी टाउन वन ने मीडिया को बताया कि सिपाही चालक भर्ती परीक्षा के दौरान स्कॉलर, सेटर व ओरिजिनल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. पटना, अरवल व जहानाबाद के तीनों रहने वाले हैं. मोटी रकम में सेटिंग की गयी थी. आगे की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: एक तरफ बेटे की मौत, दूसरी तरफ घर में लगी आग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 ,