तेजस्वी यादव बोले- ‘बिना भेदभाव के नया बिहार बनाएंगे, जल्द मिलेगी अच्छी खबर’

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति- धर्म व विचारधारा के आधार भेदभाव नहीं करना है. न्यायपूर्ण कार्य करने की जरूरत है. नया बिहार बनाना है. बिहार के गर्व के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2022 11:52 PM

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हु कहा कि इन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ना है. महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम ने उक्त बातें कही.

नया बिहार बनाना है- तेजस्वी यादव

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि जाति- धर्म व विचारधारा के आधार भेदभाव नहीं करना है. न्यायपूर्ण कार्य करने की जरूरत है. नया बिहार बनाना है. बिहार के गर्व के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

‘बिहार सबसे अधिक नौकरी दे रहा’

सबसे गरीब राज्य होने के बाद भी बिहार सबसे अधिक नौकरी दे रहा है. जितने भी रिक्त पद हैं, उनको जल्दी-से-जल्दी भरेंगे ताकि अन्य लोगों को भी नौकरी मिल सके. बहुत जल्दी बिहार के युवाओं को अच्छी खबर मिलेगी.

‘नीतीश कुमार टीम के कप्तान’

तेजस्वी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले तो देश के टॉप फाइव राज्य में शामिल हो जायेगा. नीतीश कुमार देश में सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. ये टीम के कप्तान हैं. अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ काम करना ही हमारी सरकार का सिद्धांत है.

नीतीश कुमार बोले- मेरा टारगेट 2024 में बीजेपी को हराना है

नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम रेस में न होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है ना कि प्रधानमंत्री बनना है. मालूम हो कि अगस्त में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था.

Next Article

Exit mobile version