तेजस्वी यादव से CBI मुख्यालय में पहली बार हुई पूछताछ, बोले डिप्टी सीएम- लड़ना मुश्किल है लेकिन…

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं जहां जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में उनसे सवाल किए जाएंगे. वहीं मुख्यालय रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया के सामने बयान भी दिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2023 11:24 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे. जमीन के बदले नौकरी मामले में उलझे तेजस्वी यादव से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अदालत में उन्होंने याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद आज तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने हाजिर होना पड़ा है.

विवाद में तेजस्वी का बंगला

तेजस्वी यादव एक बंगले को लेकर विवादों में घिरे हैं वहीं लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती भी आरोपित हैं. सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव से जो सवाल सीबीआई करेगी उसकी लंबी सूची पहले से तैयार कर ली गयी है.

बोले तेजस्वी

वहीं सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि हमलोग हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग करते आए हैं लेकिन देश की वर्तमान स्थिति थोड़ी अब अलग है. झुकना बेहद आसान है. लेकिन अभी लड़ना बेहद कठिन है. और हमने भी तय कर लिया है कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

Also Read: Land For Job Scam: लालू परिवार के लिए अग्निपरीक्षा आज, तेजस्वी से CBI तो मीसा भारती से ED दफ्तर में पूछताछ
मीसा भारती को ईडी ने बुलाया

तेजस्वी यादव शनिवार को सीबीआई के दफ्तर बुलाए गए. वहीं इसी दिन लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया. मीसा भारती भी आज ईडी दफ्तर पहुंचीं हैं. जहां उनसे जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ की जा रही है. इधर, ईडी दफ्तर रवाना होने से पहले मीसा भारती ने मीडिया को कोई बयान देने से इंकार कर दिया है.

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला

बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती आरोपितों की सूची में शामिल हैं. तीनों को हाल में जमानत मिल चुकी है लेकिन पूछताछ के लिए ईडी ने मीसा भारती को बुलाया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version