महिलाओ ने निजी बैंक कर्मी के खिलाफ किया प्रदर्शन

लोन पीड़ित महिलाओं ने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक पहल जरूरी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:07 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित हाई स्कूल परिसर में रविवार को स्थानीय महिलाओं ने प्राइवेट बैंक कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने प्राइवेट बैंक लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि मात्र आधार कार्ड लेकर लोन देने की बात कहकर एजेंट ने लोन तो दें दिया था लेकिन बाद में लोन की राशि जमा नहीं करने पर हम महिलाओं के साथ गाली गलौज किया जाता है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह भी कहा कि हमलोग आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिये हैं. लोन पीड़ित महिलाओं ने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक पहल जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है