54.850 किलोग्राम गांजा जब्त
इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई
इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई निर्मली. इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर सीमा क्षेत्र में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सीमा चौकी कुनौली के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने धरहाड़ा पलार इलाके से 54.850 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार, तस्करों द्वारा गांजा पलार क्षेत्र में छुपाकर रखा गया था. जिसे नेपाल सीमा के रास्ते भारत में खपाने की तैयारी थी. एसएसबी को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. जब्त किए गए गांजा को कब्जे में लेकर उसका वजन और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसएसबी की लगातार इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के चलते तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है. एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर को लेकर बल पूरी तरह अलर्ट मोड में है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले 30 दिनों के भीतर एसएसबी जवानों ने अलग–अलग अभियानों में कुल 308.85 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त किए गए इस गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 92 लाख 65 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि सीमा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एसएसबी ने तस्करों की कमर तोड़ने का अभियान छेड़ रखा है. एसएसबी का कहना है कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. खुफिया तंत्र को सक्रिय रखते हुए तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. सख्त रवैये से आने वाले दिनों में नशे के अवैध कारोबार पर और प्रभावी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
