ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मधुबनी आसपास के क्षेत्रों में जिओ टावर में काम करता था

By RAJEEV KUMAR JHA | January 15, 2026 7:20 PM

बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 02 के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के मेहासिमर निवासी अशोक यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मधुबनी आसपास के क्षेत्रों में जिओ टावर में काम करता था. हालांकि जहां घटना हुई है वह एक खाली जगह है. आसपास कोई घर नहीं है. बहरहाल, सूचना पर पहुंची ललितग्राम पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति अशोक यादव प्रतापगंज में रहता था. आसपास के क्षेत्रों में जिओ टावर के देखरेख का काम करता था. इस बीच गुरुवार की सुबह मिरचैया नदी के कुछ दूर एक खाली जगह पर जब आसपास के कुछ लोगों में खेतों में गए तो रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखकर आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना ललितग्राम पुलिस को दिया. ललितग्राम पुलिस ने शव को कब्जे लिया और मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी उनके परिजनों को दिया. थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. जरूरी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है