Bihar New Rail Line: बैजनाथपुर अन्दौली-न्यू झाझा रेल लाइन पर 120 की रफ्तार से दौड़ी स्पेशल ट्रेन, मिलेगा ये बड़ा फायदा
Bihar New Rail Line: सुपौल जिले में बैजनाथपुर अन्दौली-न्यू झाझा नई रेल लाइन पर 120 की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन दौड़ी. इस दौरान ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस रेल लाइन पर नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
Bihar New Rail Line: बिहार में बैजनाथपुर अन्दौली जंक्शन से न्यू झाझा जंक्शन तक नए रेल लाइन का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) निरीक्षण शुक्रवार को किया गया. करीब 5.40 किलोमीटर लंबे इस रेल लाइन पर सीआरएस की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ट्रेन संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ गया है.
पूर्व मध्य रेलवे में आने वाले इस सेक्शन का निरीक्षण कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी, ईस्टर्न सर्किल, कोलकाता के बेनीबराटा पाल की तरफ से किया गया. वे शुक्रवार को निरीक्षण ट्रेन से बैजनाथपुर अन्दौली जंक्शन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बैजनाथपुर अन्दौली जंक्शन से न्यू झाझा जंक्शन तक पूरे रेल लाइन का गहन निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान की गई ये जांच
निरीक्षण के दौरान ट्रैक की गुणवत्ता, सिग्नलिंग सिस्टम, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, पुल-पुलिया, क्रॉसिंग, स्टेशन सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की गई. अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन को यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सभी जरूरी तकनीकी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है.
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ स्पीड ट्रायल
सीआरएस निरीक्षण के बाद इस रेल लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया. तेज गति से गुजरती ट्रेन ने ट्रैक की मजबूती, संतुलन और सुरक्षा व्यवस्था की सफल परीक्षा ली. रेलवे सूत्रों के अनुसार, स्पीड ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और कहीं कोई तकनीकी खामी सामने नहीं आई.
यह स्पीड ट्रायल इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में इस रेल लाइन पर नियमित यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. इस अवसर पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे. मौके पर डीआरएम समस्तीपुर, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीईओ, पीसीई, पीसीओएम, पीसीएसटीई, पीसीएई, पीसीसी, पीसीसीएम, सीपीटीएम सहित अलग-अलग विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
बैजनाथपुर अन्दौली से न्यू झाझा जंक्शन तक का यह नया रेल लाइन क्षेत्र के विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी, बल्कि सुपौल जिले की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस सेक्शन के चालू होने से यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
जल्द शुरू हो सकता है नियमित संचालन
सीआरएस निरीक्षण और स्पीड ट्रायल सफल रहने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. स्वीकृति मिलते ही इस रेल लाइन पर नियमित ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि नई रेल सुविधा से यात्रा आसान होगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.
Also Read: Encounter In Bihar: बिहार में देर रात कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली
