अगलगी में छह घर जले, 10 लाख की संपत्ति का नुकसान
भाजपा नेता ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
– भाजपा नेता ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5 में बीती रात अचानक लगी भीषण आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आकर तीन परिवारों के कुल छह आवास पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. वहीं समीप स्थित एक अन्य घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से उस घर का अधिकांश सामान सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना में घरेलू सामान, अनाज, कपड़े सहित दैनिक उपयोग की सभी जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गई. प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, जिनके पास अब पहनने के कपड़ों के अलावा कुछ भी शेष नहीं बचा है. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के बीच साड़ी, लूंगी, अनाज और कंबल का वितरण कर तात्कालिक राहत उपलब्ध कराई. इस अवसर पर सचिन माधोगड़िया ने कहा कि आग जैसी आपदाएं परिवारों को गहरे मानसिक और आर्थिक संकट में डाल देती है. ऐसे कठिन समय में समाज के सभी वर्गों को आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. राहत सामग्री मिलने के बाद पीड़ित परिवारों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में मिली सहायता से उन्हें संबल मिला है. वहीं ग्रामीणों ने भी राहत कार्य की सराहना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
