88 वर्षों बाद सीमावर्ती इलाके में गूंजेगी रेल की सीटी : विधायक

ललितग्राम-वीरपुर नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, क्षेत्र में खुशी की लहर

By RAJEEV KUMAR JHA | January 15, 2026 7:44 PM

– ललितग्राम-वीरपुर नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, क्षेत्र में खुशी की लहर वीरपुर. लगभग 88 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद ललितग्राम से वीरपुर तक 22 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जैसे ही बुधवार को इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना की स्वीकृति की खबर सामने आई, क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने इसे “सपने के सच होने” जैसा बताया. स्थानीय लोगों के अनुसार, ब्रिटिश काल में 1930 के दशक तक इस क्षेत्र में रेल की सीटी की गूंज सुनाई देती थी, लेकिन एक विनाशकारी भूकंप के बाद रेल सेवा पूरी तरह बंद हो गई थी. अब दशकों बाद फिर से रेल के लौटने की उम्मीद जगी है. गौरतलब है कि 09 सितंबर से 09 दिसंबर तक इस रेलखंड का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं 04 फरवरी को निविदा (टेंडर) खोली जाएगी. इसके बाद परियोजना की लागत और निर्माण अवधि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. हालांकि, क्षेत्र की जनता के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है कि अब जल्द ही रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद है. छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ने इसे क्षेत्र के लिए “ऐतिहासिक सौगात” बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री, सांसद दिलेश्वर कामैत और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि रेल लाइन के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास पर भी काम किया जाएगा. उद्योग-धंधे, कल-कारखाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आवश्यकता पड़ी तो वे स्वयं रेल मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे, ताकि क्षेत्र से पलायन रोका जा सके. बताया कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले ही कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनमें फिजिकल मॉडलिंग सेंटर, हवाई अड्डा, अस्पताल, छात्राओं के लिए छात्रावास, प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल शामिल है. शेष विकास कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा. क्षेत्र की जनता अब बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार कर रही है, जब वीरपुर और ललितग्राम में फिर से रेल की सीटी सुनाई देगी. विकास की रफ्तार नए आयाम छुएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है