मकर संक्रांति के अवसर पर आरएसएस ने तिल-गुड़ का किया वितरण
सर्वप्रथम उपस्थित स्वयंसेवकों ने भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण किया
कुनौली. आरएसएस के शताब्दी वर्ष को लेकर कमलपुर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों द्वारा भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दरम्यान सर्वप्रथम उपस्थित स्वयंसेवकों ने भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात सामूहिक प्रार्थना, अमृत वचन पर संवाद किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा तिल -गुड़ का वितरण किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसंघ के मंडल कार्यवाह कालीचरण मेहता ने बताया कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया. बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में पंच परिवर्तन करना है. सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन और नागरिक कर्तव्य बोध पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रयत्नशील रहना आवश्यक है. ताकि वे सभी अपने जीवन स्वयं उतारे और दूसरों को इस बाबत जागरूक करें. ताकि नागरिक को अपने कर्तव्य का बोध हो सके. इस मौके पर निर्मली के खंड संचालक कुशेश्वर मेहता, खंड कार्यवाह इंद्रदेव, शाखा कार्यवाह महेंद्र, विवेक, रूपेश कुमार, अभिनंदन, नंद कुमार, प्रणव सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
