जमीन विवाद में हिंसक झड़प, बुजुर्ग की मौत

फरसा की चपेट में आने से जख्मी एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत ही गयी

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 8:30 PM

निर्मली.

मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल वार्ड नंबर 05 स्थित भागवैत गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे के अलावे फरसा से भी हमला किया गया. फरसा की चपेट में आने से जख्मी एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत ही गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. इनमें तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. मृतक की पहचान भागवैत गांव निवासी 75 वर्षीय वासुदेव चौपाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वासुदेव चौपाल और उनके पड़ोसी रामदास यादव के बीच बसोबास की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को जमीन को लेकर पहले जुबानी जंग हुई, फिर लाठी-डंडे घर से निकलने लगे. इसी बीच रामलाल यादव पक्ष के कुछ लोग धारदार हथियार से दो-तीन लोगों पर प्रहार कर दिया. इससे वासुदेव चौपाल, रामदेव चौपाल, मंजू देवी, अंजू देवी व कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों द्वारा सभी घायलों को मरौना पीएचसी पहुंचाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ विश्वनाथ ठाकुर ने एक बुजुर्ग को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. जबकि रामदेव चौपाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मरौना पीएचसी में अंजू देवी, मंजू देवी व कौशल्या देवी का इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष से घायल 46 वर्षीय प्रभु यादव का भी इलाज पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी मरौना में चल रहा है. बताया जा रहा है कि वासुदेव चौपाल अपने परिजनों के साथ मिल कर घर बना रहा था. इसी दौरान रामदास यादव अपने परिजनों के साथ लाठी, डंडा और अन्य धारदार हथियार से लैश होकर पहुंच गया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से भू-दान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की प्रकिया की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version