profilePicture

पीसीसीपी, मतगणना कर्मियों व माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण दो पाॅलियों में दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 3, 2025 6:16 PM
पीसीसीपी, मतगणना कर्मियों व माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण

सुपौल. आगामी पंचायत उप-निर्वाचन 2025 को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों को व्यापक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रेसाइडिंग कम्युनिकेशन काउंटर पर्सन (पीसीसीपी), मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षित किया गया. यह प्रशिक्षण दो पाॅलियों में दिया गया. प्रथम पाली में 360 पीसीसीपी और द्वितीय पाली में 270 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग मुकेश कुमार यादव ने उपस्थित पीसीसीपी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें ताकि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रायोगिक समस्या से बचा जा सके. उन्होंने ईवीएम संचालन का विशेष अभ्यास करने का सुझाव दिया ताकि पीठासीन पदाधिकारी को आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण सहयोग दिया जा सके. प्रभारी पदाधिकारी अनुराग कुमार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में पीसीसीपी की भूमिका बेहद अहम होती है, अतः सभी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना होगा. प्रशिक्षण के दौरान नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं अमित कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयोग होने वाली सामग्रियों सीयू, बीयू ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, स्पेशल टैग एवं टेंडर वोट हेतु मतपत्र की जानकारी दी. साथ ही निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए आवंटित सामग्री को उसी केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को ही सौंपा जाए. प्रमोद रंजन (मास्टर प्रशिक्षक) ने मतगणना से जुड़ी प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि प्रत्येक मतगणना पटल पर एक मतगणना सहायक, एक पर्यवेक्षक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती होगी. माइक्रो ऑब्जर्वर सूक्ष्म निगरानी सुनिश्चित करेंगे और प्रत्येक सीयू में प्रदर्शित मतों की गणना सावधानीपूर्वक की जाएगी. इस मौके पर मास्टर प्रशिक्षक सुनील कुमार, रत्नेश कुमार, सुशील कुमार, छन्नू रजक सहित अन्य प्रशिक्षकों ने मतगणना प्रक्रिया, प्रपत्र भरने, पीठासीन डायरी, घोषणा पत्र, बीटीआर, मतों के लेखा, पेपर सील लेखा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था प्रशिक्षण को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने हेतु हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी. शिवशंकर गुप्ता एवं एकराम अंसारी द्वारा कर्मियों को उनके पिन नंबर के आधार पर प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचने में सहायता दी जा रही थी. प्रशासन का उद्देश्य: सफल व निष्पक्ष निर्वाचन जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत अनुशासित और सटीक तरीके से किया गया. प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक नियुक्त कर्मी अपने दायित्व को निष्ठा और कुशलता से निभाए ताकि पंचायत उप-निर्वाचन 2025 को पूर्ण पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article