सड़क हादसे में जख्मी ऑटो चालक की मौत, परिजनों ने हाइवे जाम कर मुआवजे की मांग
परिजनों ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व भी उनके परिवार के एक लड़का का सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी
करजाईन. राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा मोड़ के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 106 को हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के समीप शुक्रवार की सुबह करीब तीन घंटे तक जाम रखा. मृतक हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी 40 वर्षीय संतोष दास के पिता बिंदेश्वर दास ने बताया कि गुरुवार की शाम में जरूरी कार्य से उसका बड़ा पुत्र संतोष बाइक से सिमराही बाजार जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से किसी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे संतोष दास बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उनके गले व पैर की सिलाई कर हायर सेंटर भेज दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह 08 बजे से 11 बजे तक एनएच 106 को जाम रखा. परिजनों ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व भी उनके परिवार के एक लड़का का सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. लेकिन उसका मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला है. तीने घंटे बाद राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया के आश्वासन के बाद जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में संतोष दास बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
