अगलगी में छह घर जले, आधा दर्जन मवेशियों की मौत

मरौना प्रखंड के झिंगवा वार्ड 10 में गुरुवार देर रात की घटना

By RAJEEV KUMAR JHA | December 5, 2025 6:44 PM

मरौना प्रखंड के झिंगवा वार्ड 10 में गुरुवार देर रात की घटना निर्मली. मरौना प्रखंड के झिंगवा वार्ड 10 में गुरुवार देर रात अचानक आग लगने से छह परिवार के घर जलकर राख हो गए. आग में झुलसने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई. अगलगी में 50 हजार से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई. बताया जाता है कि उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गई. घर से आग की लपटें उठता देख आसपास के लोगों ने शोर किया. इसके बाद लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पड़ोस के शोभाकांत यादव, रमाकांत यादव, प्रमोद यादव, शक्ति शरण यादव और मनोज यादव के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घरों में बंधे मवेशियों तक को निकालने का मौका नहीं मिला और कई पशुओं की जलकर मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक छह परिवार के घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया गया कि अगलगी में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि चार बाइक, एक ट्रैक्टर सहित लगभग 50 लाख मूल्य के सामान जल गए. पीड़ित परिवारों का कहना है कि आग लगने का संभावित कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट है. रात के समय अचानक हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार, मरौना थानाध्यक्ष रेमन भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. सीओ ने कहा कि सरकार की निर्धारित योजनाओं के तहत अग्निपीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा और राहत उपलब्ध कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है