90 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार
व्यक्ति साइकिल तथा सामान छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकला
कुनौली. एसएसबी 45 वीं वाहिनी सीमा चौकी राजपुरा ने नाका ड्यूटी के दौरान 27 लीटर नेपाली शराब जब्त की है. इस बाबत 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि तस्करों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 224/15 के समीप नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग में शराब की तस्करी होने की जानकारी मिली थी. जिस जानकारी के आलोक में एसएसबी के कार्मिकों का नाका दल गठित किया गया. तत्पश्चात गठित नाका दल मिली जानकारी स्थल पर पहुंच गई. कुछ समय बाद नाका दल ने एक आदमी को साइकिल पर कुछ सामान के साथ नेपाल से भारतीय प्रभाग से उसी रास्ते की ओर आता दखाई दिया. जैसे ही नाका पार्टी के ऊपर उस व्यक्ति की नजर पड़ी. व्यक्ति साइकिल तथा सामान छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकला. फेंके गए झोले की तलाशी ली गई. जहां 90 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. बताया कि जब्त शराब डगमारा थाना को सौंप दिया गया. मौके पर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सहित एसएसबी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
