त्रिवेणीगंज में छात्राओं ने दिखाया नवाचार का जुनून

छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे

By RAJEEV KUMAR JHA | December 5, 2025 6:48 PM

– सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल ने आयोजित किया स्टार्टअप अवेयरनेस एवं आइडिएशन कार्यक्रम सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल द्वारा प्लस टू एलएनएलएन प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, त्रिवेणीगंज में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर आधारित स्टार्टअप अवेयरनेस एवं आइडिएशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उद्यमिता, नवाचार और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्टार्टअप सहायता योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार स्टार्टअप नीति के सार, उपलब्ध अवसरों तथा महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन पर आधारित संवाद से हुई. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे. वक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार नवाचार आधारित विचारों को व्यवसाय में बदलने के लिए हर संभव सहयोग दे रही है. आइडिएशन सत्र में छात्राओं ने कुल 11 नवाचारी विचार प्रस्तुत किए. इनमें सरकारी विद्यालयों के बच्चों के सुरक्षित परिवहन का समाधान, दवाइयों की पैकेजिंग में सुधार, स्थानीय उत्पादों के वेयरहाउस प्रबंधन की रणनीति, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य सुधार से जुड़े अभिनव सुझाव जैसे विचार शामिल थे. इन प्रस्तुतियों में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की गहरी समझ और उन्हें हल करने की रचनात्मक दृष्टि स्पष्ट रूप से झलक रही थी. विद्यालय के प्राचार्य सौरभ सुमन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता युवा प्रतिभाओं को आत्मनिर्भर बनने का मजबूत माध्यम बन सकती है. उन्होंने छात्राओं को अपने विचारों को और निखारने तथा नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की स्टार्टअप नीति उन युवाओं के लिए लाभकारी है जो नौकरी पाने की बजाय भविष्य में रोजगार देने वाले बनना चाहते हैं. फैकल्टी इनचार्ज शादाब आज़म सिद्दीकी ने कहा कि त्रिवेणीगंज की छात्राओं में स्थानीय समस्याओं की सूक्ष्म समझ है. जब यही समझ तकनीकी एवं इंजीनियरिंग शिक्षा से मिलती है, तब स्वास्थ्य, परिवहन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रभावी समाधान विकसित किए जा सकते हैं. स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 10 लाख रुपये तक की ब्याज-मुक्त सीड फंडिंग, इन्क्यूबेशन सहयोग, महिला एवं वंचित वर्ग के उद्यमियों के लिए अतिरिक्त लाभ सरकार की ओर से प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने छात्राओं को विचारों को व्यवसाय में बदलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें अपनी क्षमता पहचानने का अवसर देते हैं. आइडिएशन प्रतियोगिता के परिणाम आइडिएशन प्रतियोगिता में छोटी कुमारी प्रथम स्थान, विभा द्वितीय स्थान, रानी कुमारी तृतीय स्थान, प्रज्ञा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ स्टार्टअप सेल की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर आयुष राज, रोहित राज, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार, आनंद कुमार, राजेश कुमार, गजेन्द्र यादव, कुमारी स्नेहा, यशप्रीत कौर, सुनीता कुमारी, रंजू कुमारी, खुशबू कुमारी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है