प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित
सातनपट्टी पंचायत के 125 किसानों का प्राकृतिक खेती के लिए किया गया चयन
– ई किसान भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन – सातनपट्टी पंचायत के 125 किसानों का प्राकृतिक खेती के लिए किया गया चयन वीरपुर. ई किसान भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने की. कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, ज्योति भारती, कृषि सखी गायित्री कुमारी और किरण कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कहा गया कि इसमें किसी भी प्रकार के रसायनिक उर्वरक या कीट नाशक वर्जित है. इसमें प्राकृतिक रूप से उपलब्ध संपदा का ही उपयोग किया जाता है जैसे फसल अवशेष, गोबर, गोमूत्र जो प्राकृतिक रूप से खेत में उपलब्ध है. कार्यक्रम का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के तहत जमीन में उपलब्ध पोषक तत्वों का पुनः चक्र होता है जिसका उपयोग पौधों द्वारा किया जाता है. भूमि का स्वास्थ्य वर्द्धन, जमीन में उपलब्ध विषैले पदार्थ को नष्ट करना है, ताकि विषैले पदार्थ से मुक्त भोजन उपलब्ध हो सके. कार्यक्रम के तहत सातनपट्टी पंचायत के 125 किसानों का चयन किया गया, जिनके द्वारा प्राकृतिक खेती कराने का लक्ष्य है. प्रकृति खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इसमें प्रति एकड़ के हिसाब से निर्धारण किया जाएगा. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत लगभग 600 किसानों को बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत उपलब्ध कराया गया. विश्व मृदा दिवस के मौके पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में वर्णित कुल 12 तत्वों के बारे में जानकारी किसानों को दी गई. मौके पर विभाकर झा, पवन कुमार झा, विक्रम राउत, विकास कुमार झा, अविनाश आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
