करंट लगने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी वार्ड नंबर 07 में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:25 PM

राघोपुर.

थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी वार्ड नंबर 07 में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी. जख्मी बच्चे को परिजनों ने रेफरल अस्पताल राघोपुर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे की पहचान कोरियापट्टी निवासी चौकीदार मो इस्माइल के पुत्र मो जमाहिर के तीन वर्षीय पुत्र सोयव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते परिजनों ने बताया कि घर के बगल में एक किराने की दुकान के पास सोयव खेल रहा था. अचानक बच्चे को अचेतावस्था में देखने के बाद बगल के लोगों ने ही आवाज देकर कहा कि बच्चा अचेत पड़ा है. इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं बच्चे की मौत का खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version