तीन नाबालिगों को बाल मजदूरी से कराया मुक्त, बाल कल्याण समिति सुपौल को किया सुपुर्द

सभी नाबालिगों को जिला मुख्यालय स्थित बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया

By Prabhat Khabar | May 19, 2024 9:43 PM

वीरपुर.

जिला मुख्यालय से आये श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल ने नगर पंचायत के विभिन्न जगहों से तीन नाबालिगों को मुक्त कराया. सभी नाबालिगों को जिला मुख्यालय स्थित बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया. धावा दल में राघोपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुबेश कुमार पासवान, नितिन कुमार, मिहिर कुमार, अमित कुमार के साथ-साथ वीरपुर पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. धावा दल के अधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार इन दिनों पूरे जिले में इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है. पूरे जिले में विभिन्न होटलों या गैरेजों में यदि किसी भी नाबालिग द्वारा कार्य कराया जाएगा तो धावा दल वहां पहुंचकर उन नाबालिग को मुक्त कराकर संस्थान के संचालकों से उनकी मजदूरी दिलाएगी और संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि नाबालिगों के वीरपुर से ले जाने के बाद उनके परिजन वीरपुर थाना पहुंचे और बगैर किसी प्रकार की सूचना दिए बच्चे को ले जाने पर आपत्ति जताई. बच्चों के अभिभावक में से कुछ लोगों का कहना था कि उनका बच्चा अपने मामा को खाना देने गैरेज गया था. तभी लेवर इंस्पेक्टर दुकान का फोटो खींचे और बच्चे के लेकर चलते बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version