आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों के बीच टीएचआर वितरित

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिला, धात्री, कुपोषित एवं अति कुपोषित लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:19 PM

बलुआ बाजार.

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां, बलुआ, तुलसीपट्टी, ठूठी, चैनपुर, डोडरा, निर्मली, भीमपुर, जीवछपुर आदि जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया. वहीं शत-प्रतिशत पोषाहार वितरण को लेकर महिला पर्यवेक्षिका जूही कुमारी क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और लाभुकों के बीच पोषाहार वितरण करवाया. इस दौरान तय निर्धारित मात्रा में पोषाहार का वितरण की. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिला, धात्री, कुपोषित एवं अति कुपोषित लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया. प्रत्येक लाभार्थी को चावल, दाल, सोयाबीन के साथ अन्य सामग्री दिया गया. इस दौरान सेविकाओं सभी आंगनबाड़ी द्वारा केंद्रों पर खाद्य सुरक्षा से संबंधित साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर वितरण किया गया. महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को उचित पोषण मिलता रहे, जिसके लिए प्रत्येक माह उचित पोषण आहार हेतु पोषाहार का वितरण किया जाता है. ताकि समाज में कोई लाभुक कुपोषित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version