दो दिवसीय तिलहेश्वर महादेव : भक्ति और संगीत का होगा संगम

जिसमें क्षेत्र के प्रमुख भजन गायकों के साथ-साथ बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 7:11 PM

– 01 व 02 मार्च को तिलहेश्वर महोत्सव का होगा आयोजन सुपौल तिलहेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इस बार भक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. 01 एवं 02 मार्च को दो दिवसीय महोत्सव में श्रद्धालु जहां एक ओर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन रहेंगे, वहीं दूसरी ओर सुरों की मधुर धारा से वातावरण गूंज उठेगा. चौठारी के दिन महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा. पहले दिन प्रातः कालीन पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. जहां नामचीन मशहूर कलाकार भक्ति संगीत, शास्त्रीय गायन और लोकगीतों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे. वहीं दूसरे दिन का आकर्षण भव्य भजन संध्या होगी, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख भजन गायकों के साथ-साथ बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उनके मधुर स्वर भक्तों को भक्ति में सराबोर कर देंगे. मंदिर परिसर को विशेष रूप से रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जाएगा, जिससे माहौल और भी आकर्षक बनेगा. महोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना है. साथ ही, इस तरह के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान करने का अवसर मिलता है. सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी. साथ ही, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सहायता केंद्र भी बनाया गया है. इस दो दिवसीय महोत्सव में भाग लेकर श्रद्धालु न सिर्फ भक्ति भाव में डूब जाएंगे, बल्कि सुरों की महफिल का भी आनंद ले सकेंगे. आयोजक मंडली ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है. अमृता दीक्षित, कल्पना मंडल और चंदन तिवारी की प्रस्तुतियों से गूंजेगा माहौल तिलहेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 01 और 02 मार्च से शुरू हो रहे तिलेश्वर महोत्सव में भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इस दो दिवसीय महोत्सव में मशहूर गायिकाएं अमृता दीक्षित, कल्पना मंडल और प्रसिद्ध लोकगायक चंदन तिवारी अपने सुरों की मधुर धारा से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर देंगे. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि पहले दिन शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अमृता दीक्षित अपनी भक्ति गीतों से समां बांधेंगी. उनके कर्णप्रिय भजनों से मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा. दूसरे दिन की खास प्रस्तुति में कल्पना मंडल के मधुर लोकगीत और भजनों की गूंज होगी, जो श्रोताओं को लोक-संस्कृति और भक्ति के अनूठे संगम का अनुभव कराएगी. वहीं, महोत्सव का समापन चंदन तिवारी की लोक और भक्ति संगीत से होगा. उनके गीतों की मिठास से माहौल और भी मनोरम हो उठेगा. एसडीएम ने बताया कि महोत्सव के मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है