अगलगी में एक घर सहित हजारों की संपत्ति का नुकसान

पीड़ित ने बताया कि हमारा सब कुछ जलकर राख हो गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 19, 2025 6:54 PM

कुनौली. कुनौली स्थित वार्ड नंबर 16 में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से एक घर सहित घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. आग लगने की सूचना पर आस -पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपेट काफी तेज थी. जिस कारण कुछ भी नहीं बचाया जा सका. पीड़ित मंगल मेहता व उसके परिवार का रो – रो कर बुरा हाल है. पीड़ित ने बताया कि हमारा सब कुछ जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है