महादेव की पूजा अर्चना कर लोग नये साल की करेंगे शुरूआत, मंदिरों में की जा रही विशेष व्यवस्था

भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 31, 2025 7:08 PM

सुपौल. जिले में नव वर्ष के आगमन को लेकर धार्मिक उत्साह चरम पर है. सदर प्रखंड अंतर्गत सुखपुर स्थित तिलहेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बरुआरी स्थित कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, परसरमा स्थित ज्वालामुखी मंदिर एवं मोहनियां स्थित हजारी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष तैयारियां देखने को मिल रही है. नव वर्ष के स्वागत को लेकर मंदिर परिसरों को सजाया जा रहा है. भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत वे भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ करेंगे. इसके लिए मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. कई भक्तों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी वे नववर्ष के पहले दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे. मंदिर समितियों द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. तिलहेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सुखपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या से ही साफ-सफाई और सजावट का कार्य तेज कर दिया गया है. वहीं बरुआरी स्थित कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दीपों और फूलों से आकर्षक सजावट की जा रही है. परसरमा के ज्वालामुखी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. मोहनियां स्थित हजारी महादेव मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विशेष पूजा और आरती का आयोजन प्रस्तावित है. श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान शिव की पूजा से वर्ष भर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. जीवन में सुख-शांति आती है. इसी आस्था के कारण नववर्ष पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. कई परिवार सामूहिक रूप से मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने की योजना बना रहे हैं. मंदिर प्रबंधन समितियों ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जिले में नववर्ष को लेकर धार्मिक उल्लास का माहौल है. शिव भक्त नववर्ष का स्वागत आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ करने को पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है