जमीन विवाद में बुजुर्ग जख्मी
इस दौरान साथ रहे लोगों ने अग्नेयास्त्र से एक फायरिंग भी की
छातापुर. राजेश्वरी थानाक्षेत्र के कैनजारा गांव में बुधवार की सुबह जमीन सीमांकन विवाद में एक बुजूर्ग के चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. दियादी जमीन के बंटवारे के बाद सीमांकन के दौरान फरिकैन के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. जख्मी 60 वर्षीय उपेंद्र मेहता को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर लाया गया. जख्मी के पुत्र शंकर मेहता ने बताया कि उसके पिता दियादी हिस्से की बंटी हुई जमीन के मेड़ का सीमांकन कर रहे थे. उसी क्रम में फरिकैन नागेश्वर मेहता अन्य लोगों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर आ धमके और गाली गलौज कर सीमांकन करने से मना करने लगे. जिसके बाद उनलोगों ने उनके पिता पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बचने के क्रम में फरसा ठूढढ्ढी पर लगा और वे लहुलुहान हो गये. इस दौरान साथ रहे लोगों ने अग्नेयास्त्र से एक फायरिंग भी की. जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
