नव वर्ष पर आस्था का संगम: पिकनिक स्पॉट नहीं, धार्मिक स्थान में बुजुर्गों की श्रद्धा
दोनों जगहों पर पूजा अर्चना को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है
सुपौल, नव वर्ष के स्वागत में जहां एक ओर युवा वर्ग पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग एवं श्रद्धालु वर्ग आस्था के मार्ग पर चलते हुए धार्मिक स्थलों में पहुंचकर सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करेंगे. सदर प्रखंड के प्रसिद्ध हरदी दुर्गा स्थान व वीणा पंचायत के विघ्नेश्वरी स्थान में नव वर्ष के अवसर पर विशेष रौनक देखने को मिल सकती है. इसके लिए दोनों जगहों पर पूजा अर्चना को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इन मंदिरों में होने लगेगी. भक्त माता-देवियों के दर्शन कर नव वर्ष को मंगलमय बनाने की प्रार्थना कर सकते हैं. बुजुर्ग श्रद्धालुओं का कहना है कि नया साल यदि ईश्वर के चरणों में माथा टेककर शुरू किया जाए तो पूरा वर्ष सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. विघ्नेश्वरी स्थान और हरदी दुर्गा स्थान न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी हैं. नव वर्ष के अवसर पर यहां आने वाले श्रद्धालु यह संदेश दे रहे हैं कि उत्सव केवल आनंद का नहीं, आस्था और आत्मिक शांति का भी पर्व है. इस प्रकार नव वर्ष 2026 की शुरुआत सुपौल में उत्साह और श्रद्धा के सुंदर समन्वय के साथ हो रही है, जहां युवा उमंग में हैं और बुजुर्ग आस्था के दीप जलाकर पूरे समाज के लिए मंगलकामना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
