आउटसोर्सिंग संवेदक पर हुई कार्रवाई, 20 प्रतिशत राशि कटौती का आदेश

संवेदक कर्मी को साफ सफाई कार्य को नियमित व बेहतर करने की हिदायत दी गई थी

By RAJEEV KUMAR JHA | December 31, 2025 7:00 PM

छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सीएचसी के आउटसोर्सिंग संवेदक पर कार्रवाई करते 20 प्रतिशत राशि कटौती का निर्देश दिया है. मंगलवार की शाम लगातार दूसरे दिन सीएचसी के निरीक्षण के बाद बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि सोमवार को किये गए निरीक्षण में साफ सफाई में घोर लापरवाही मिली थी. संवेदक कर्मी को साफ सफाई कार्य को नियमित व बेहतर करने की हिदायत दी गई थी. हिदायत के बाद भी मंगलवार की शाम पुनः सीएचसी के निरीक्षण में साफ सफाई कार्य की स्थिति में कोई सुधार नहीं पाया गया. यह स्थिति अधिकारी के निर्देश की अवहेलना और संवेदक के मनमानेपन को दर्शाता है. बताया कि फिलहाल 20 प्रतिशत राशि कटौती का निर्देश एमओआईसी को दिया गया है. आगे के दिनों में कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने पर संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है