59 बोरी खाद जब्त, दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार वीरपुर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
कृषि विभाग व एसएसबी की टीम की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता वीरपुर. अनुमंडल कृषि विभाग की टीम और एसएसबी 45 वीं बटालियन भीमनगर व मुख्यालय की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर और वीरपुर थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थलों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अलग अलग जगहों से कुल 59 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई. मामले को लेकर जगह जगह रखे गए खाद से संबंधित लोगों से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने पूछताछ भी की. लेकिन पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति से सतोषप्रद जबाब नहीं मिल सका. उक्त छापेमारी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार, फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, लेखा पाल विजय कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर सुधांशु शेखर मिश्रा, भीमनगर कंपनी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हमीर कुमार के साथ साथ एसएसबी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मामले को लेकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार वीरपुर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछे जाने पर अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने बताया कि 16 दिसंबर क़ो सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की नियत से उर्वरक लाया गया गई. इस दौरान छानबीन के लिए उक्त चिन्हित स्थल पर पूरी टीम पहुंची. जिसके बाद आवासीय परिसर में देखा गया कि यूरिया रखा हुआ है. जिसे बरामद किया गया. इस धंधे में जो संलिप्त थे. उनके घर से भी यूरिया जब्त की गई. जब्त यूरिया कृफ्को फर्टीलाइजर कम्पनी लिमिटेड की थी. जिसका लाट नम्बर 04 था. जिसे जब्त कर नजदीकी उर्वरक विक्रेता क़ो दे दिया गया है. इस टीम में एसएसबी के बल भी शामिल थे. इसके अलावे प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे. मामले क़ो लेकर वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अभी मुख्य रूप से दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिनके द्वारा खाद लाया गया था. बेचने की नियत से रखा गया था. आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
