अचानक बढ़ी ठंड, अलाव जलाने की मांग
सर्द हवाओं के लगातार झोंकों के कारण लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा
त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ले ली. ठंड में तेज वृद्धि दर्ज की गई. जिससे पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी. सर्द हवाओं के लगातार झोंकों के कारण लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा. सुबह से शाम तक ठंडी हवा चलती रही. जिससे अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे. ठंड से बचाव के लिए राहगीरों को चौक-चौराहों पर अलाव ही एकमात्र सहारा नजर आया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बदले मौसम के बीच रात में गलन और बढ़ गई है. नतीजतन, दिनभर कड़ाके की ठंड बनी रही. अब लोगों ने आधे-अधूरे कपड़ों के बजाय पूरे गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. अचानक बढ़ रही ठंड के बीच चौक-चौराहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें अब जिलाधिकारी पर जा टिकी है. पड़ रही इस कड़ाके की ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण रद्दी कागज और फलों की पेटियों को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अलाव की व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. छात्र नेता नीतीश कुमार, बसंत यादव, सुनील कुमार, डब्लू यादव, बैजनाथ गोस्वामी, प्रिंस यादव, मनीष यादव, मोहम्मद शोएब आदि ने नप प्रशासन एवं अंचलाधिकारी से विभिन्न चौक – चौराहे पर अलाव व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
