आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर की प्रगति समीक्षा में निदेशक ने डीएम की प्रशंसा

बैठक की अध्यक्षता निदेशक अखिल अखौरी ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | December 19, 2025 7:06 PM

सुपौल. नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता निदेशक अखिल अखौरी ने की. बैठक में जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर, जिला समन्वयक एलएसबीए, डीपीएम जीविका, डिस्ट्रिक्ट लीड पिरामल फाउंडेशन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के दौरान आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में संचालित योजनाओं के अंतर्गत 05 थीम के 39 विषयों से संबंधित विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. श्री अखौरी ने आकांक्षी योजना के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों के साथ 05 थीम एवं 39 विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने आपसी समन्वय, समयबद्ध निष्पादन और परिणाम आधारित कार्य संस्कृति अपनाने पर विशेष बल दिया. ताकि आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है