पछिया हवा बढ़ी ठंड, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ सकता है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 19, 2025 6:57 PM

जदिया. जदिया समेत आसपास के इलाकों में पछुआ हवा के तेज बहाव से ठंड में अचानक इजाफा हो गया है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी महसूस की जा रही है. तापमान में गिरावट के साथ लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं. वहीं बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल भी कम दिख रही है. किसान वर्ग को भी ठंड का असर झेलना पड़ रहा है. खेतों में काम करने वाले मजदूर देर सुबह ही घरों से निकल रहे हैं. बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पछुआ हवा चलने से ठंड पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है. आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है