दो बाइकों की टक्कर में दो जख्मी, एक रेफर

दूसरे जख्मी राजेश कुमार अस्पताल में इलाजरत है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 19, 2025 7:42 PM

त्रिवेणीगंज. बघला – हुलास सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के जरैला गांव के समीप गुरुवार की देर संध्या दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे 112 पुलिस द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जिसे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने दोनों जख़्मियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी राकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान पथरागोरधेय पंचायत के परसन वार्ड एक निवासी सत्यनारायण ऋषिदेव का 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं चलितर ऋषिदेव का 26 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं दूसरे जख्मी राजेश कुमार अस्पताल में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है