क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना होगी पहली प्राथमिकता : थानाध्यक्ष

भपटियाही थाना में नये थाना अध्यक्ष के रूप में शनिवार को प्रजेश कुमार दुबे ने योगदान लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 20, 2025 6:39 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना में नये थाना अध्यक्ष के रूप में शनिवार को प्रजेश कुमार दुबे ने योगदान लिया. नये थाना अध्यक्ष ने योगदान लेने के बाद उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी. पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर आम लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा. लोगों के अमन चैन में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, स्मैक तस्कर सहित अन्य प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ के कारोबार करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस नकेल कसेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है