गौ सम्मान अभियान से जुड़े लोगों ने गौ हत्या पर रोक लगाने की मांग

विभिन्न कार्यकर्ताओं की अनुमंडली स्तर बैठक शनिवार को गिरधारी मुखिया के आवासीय परिसर पिपरा में आयोजित की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | December 20, 2025 7:04 PM

पिपरा. गौ सम्मान आह्वान अभियान के तहत राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए गौ रक्षक अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ताओं की अनुमंडली स्तर बैठक शनिवार को गिरधारी मुखिया के आवासीय परिसर पिपरा में आयोजित की गई. बैठक में गौ सम्मान अभियान से जुड़े वक्ताओं ने गौ हत्या पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की मांग सरकार से की. गौ रक्षा कानून बनाने की मांग की. ताकि गौ तस्करी और गौ हत्या पर लगाम लगे. बैठक में संकल्प लिया गया कि अनुकूल परिणाम नहीं मिलने पर जुलाई 2026 में प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर संत एवं गौ भक्तों के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपेंगे. उन्होंने अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर 27 फरवरी 2027 को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर साधु कीर्तन भजन करते हुए नियमित पत्र लेखन के माध्यम से प्रधानमंत्री को आह्वान करेंगे. जो 15 अगस्त 20 27 तक चलेगा. फिर भी परिणाम नहीं मिला तो 16 अगस्त से गौ भक्त आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक में गिरधारी मुखिया, शिव शंकर झा उर्फ बुचन झा, राजकुमार पोद्दार, आशीष गुप्ता, कमलेश पांडे, नटवर मंडल विजय शर्मा, दीपक कारक, सुरेश सिंह, संतोष सुधांशु, नंदकिशोर चौधरी, रामदास मंडल, रामविलास मुखिया, शत्रुघ्न रत्न आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है