तापमान में लगातार गिरावट से ठंड में इजाफा, दिहाड़ी मजदूरों की बढ़ी है मुश्किलें
प्रखंड क्षेत्र में अचानक बीते दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
राघोपुर.प्रखंड क्षेत्र में अचानक बीते दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सुबह और शाम के समय बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग गर्म कपड़ों में खुद को ढके नजर आते हैं. ठंड का सबसे अधिक असर गरीब, मजदूर और सड़क किनारे काम करने वाले लोगों पर पड़ रहा है. रिक्शा चालक, ठेला विक्रेता, दिहाड़ी मजदूर और राहगीर सार्वजनिक स्थलों पर छोटे-छोटे अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. जहां किसान और मजदूर सुबह खेतों की ओर जाते समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. बढ़ती ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-खांसी और बुखार जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने लगी है. स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है. इस बीच स्थानीय रामबाबू साह, हनुमान कुमार, प्रतोष पांडेय, दीपक राउत, विनोद राउत आदि ने अंचलाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की मांग की है. सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ठंड से बचाव के लिए त्वरित कदम उठाने की अपील की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो ठंड का असर और भी गंभीर हो सकता है. वहीं, इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने बताया कि रविवार से नगर पंचायत के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
