सरायगढ़ स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीरों को आवागमन में होती है परेशानी
सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क उभड़ खाबड़ व जर्जर होने से रात के अंधेरे में यात्रियों को कठिनाई होती है
सरायगढ़ एनएच 327 ए से सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क काफी जर्जर बना हुआ है. जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरायगढ़ स्टेशन जाने वाली यह सड़क कई वर्षों से जर्जर है. इस सड़क से ट्रेन यातायात करने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को परिचालन करने में दिक्कत हो रही है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है. सरायगढ़ रेलवे स्टेशन से सुपौल, सहरसा, दरभंगा और पटना जोगबनी सहित अन्य जगह के लिए ट्रेन खुलती हैं. जहां से लोग ट्रेन पकड़ने जाते हैं. लेकिन सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क उभड़ खाबड़ व जर्जर होने से रात के अंधेरे में यात्रियों को कठिनाई होती है. इस सड़क की लंबाई करीब एक किलोमीटर है. लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने स्टेशन रोड जाने वाली सड़क को मरम्मत करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
