फाइव स्टार स्पोटस क्लब सदस्यों की हुई बैठक
फाइव स्टार स्पोर्ट्स क्लब की एक बैठक रविवार को सुमन सिन्हा के आवास पर आयोजित की गयी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकदिवसीय महिला फुटबॉल मैच कराने पर बनी सहमति सिलीगुड़ी बनाम खगड़िया महिला फुटबॉल टीम के बीच होगा मैच गोगरी. फाइव स्टार स्पोर्ट्स क्लब की एक बैठक रविवार को सुमन सिन्हा के आवास पर आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता फाइव स्टार के संरक्षक सुबोध सिन्हा ने किया. बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकदिवसीय महिला फुटबॉल मैच कराने पर सर्व सम्मति बनी. फुटबॉल मैच सिलीगुड़ी व खगड़िया के बीच खेला जाएगा. क्लब के संरक्षक सुबोध कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अभी से महिला फुटबॉल मैच के लिए तैयारी शुरू कर देनी है. सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये. तरुण कुमार बिक्कू ने बताया कि मैच का आयोजन भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होगा. मैदान की हालत काफी जर्जर अवस्था में है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी से मिलकर मैदान को ठीक-ठाक करवाना होगा. वहीं महिला फुटबॉल मैच होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीरता से विचार किया गया. इसके लिए नव पदस्थापित डीएसपी साक्षी कुमारी से क्लब के सदस्यों ने मिलने का निर्णय लिया. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़े. साथ ही बैठक में सभी मुद्दे पर सदस्यों ने अपना विचार रखा. मौके पर विनोद कुमार मंडल, संजीव कुमार संजय, तरुण कुमार बिक्कू, सन्नी गुप्ता, अमित कुमार, विपिन कुमार, वीरेंद्र कुमार विक्रम, विनोद अडानीवाल, दिनेश मंडल, नगर परिषद उपसभापति राजेश कुमार पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, अरुण कुमार, आशीष चक्रवर्ती, राणा सिंह, सज्जन जायसवाल, मनोज गुप्ता, पप्पू पोद्दार, प्रमोद चौधरी, रमेश कुमार, अमर सिन्हा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
