डॉ काउन्ट सीजर मैटी का मनाया गया 217वां जन्मोत्सव
सदर प्रखंड अंतर्गत मलहद स्थित कोशी इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल परिसर में रविवार को डॉ काउन्ट सीजर मैटी का 217 वां जन्मोत्सव मनाया गया
सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत मलहद स्थित कोशी इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल परिसर में रविवार को डॉ काउन्ट सीजर मैटी का 217 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इन्हें इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक माना गया है. इस अवसर पर कॉलेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चिकित्सक, छात्र व आम लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ उदय कुमार कर्ण ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के पश्चात उन्होंने डॉ काउन्ट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में डॉ कर्ण ने कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति आज के समय में कारगर एवं चमत्कारिक साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि यह पद्धति बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों के उपचार में सहायक है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ती व प्रभावी चिकित्सा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. मौके पर कॉलेज के संस्थापक सह निदेशक डॉ एनके झा ने इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सा के सिद्धांत, इतिहास और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि डॉ काउन्ट सीजर मैटी ने प्राकृतिक तत्वों के माध्यम से रोगों के उपचार की जो अवधारणा विकसित की. वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति से कई जटिल रोगों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी के प्रचार-प्रसार और इसके वैज्ञानिक अध्ययन को बढ़ावा देने पर बल दिया. समारोह में सिंधु झा, डॉ तपेश्वर यादव, डॉ सुमित कुमार, डॉ इंद्रदेव कुमार, परमानंद, जयजयराम पासवान, राकेश कुमार, अमरदीप कुमार सहित कई चिकित्सक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
