विशेष कैंप में बनाया गया 600 फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी

बसंतपुर के अमृत चौक स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को किसानों के लिए ई केवायसी व फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी के लिए कैंप का आयोजन किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 11, 2026 7:30 PM

वीरपुर बसंतपुर के अमृत चौक स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को किसानों के लिए ई केवायसी व फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी के लिए कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग 600 फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी बनाया गया. करीब 870 ईकेवायसी का कार्य पूरा किया गया. आयोजित शिविर में क़ृषि विभाग की ओर से प्रखंड क़ृषि समन्वयक, किसान सलाहकार भोला राम, सत्येंद्र कुमार, राजस्व विभाग से पंचायत राजस्व कर्मचारी बुचाय राम, एक्सक्यूटिव असिस्टेंट संजीव कुमार, सर्वेक्षण अमीन, पंचायत की मुखिया नेहा मौसम खेड़वार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड क़ृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां क़ृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौजूद है. क़ृषि विभाग की टीम द्वारा ई केवायसी किया जाए रहा है. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम के द्वारा फार्मर रजिस्ट्र्रेशन को जेनरेट किया जाए रहा है. भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली जो भी योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है