विधायक ने दो दर्जन जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
हाल के दिनों में तापमान में आई गिरावट के कारण ठंड काफी बढ़ गई है
वीरपुर हाल के दिनों में तापमान में आई गिरावट के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अपने तीन दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान शनिवार को वीरपुर पहुंचे छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में सेवा बस्ती की महिलाओं के बीच करीब दो दर्जन कंबलों का वितरण किया. कंबल वितरण के बाद लाभार्थी महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी. कंबल प्राप्त करने वालों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कंबल उनके लिए बड़ा सहारा साबित होगा. महिलाओं ने दिल से विधायक का धन्यवाद किया. इस मौके पर विधायक नीरज कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए नगर प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्धारित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नगर प्रशासन द्वारा की गई है. जिससे लोगों को राहत मिल रही है. विधायक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है. आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्य जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
