विधायक ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के दिये निर्देश
तीन दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को वीरपुर आईबी में जनता दरबार का आयोजन किया
वीरपुर तीन दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को वीरपुर आईबी में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में भीमनगर व बसंतपुर प्रखंड क्षेत्रों से जुड़ी गंभीर समस्याएं सामने आई. जिसमें लगातार हो रही चोरी की घटनाएं और बिजली कटौती प्रमुख रही. भीमनगर से आए लोगों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. थाना से मात्र 200–300 मीटर की दूरी पर स्थित दुकानों में भी चोरी हो रही है. जिससे लोगों में भारी नाराजगी है. वहीं एक शिक्षक ने बीआरसी के सामने से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा बनेलीपट्टी क्षेत्र के लोगों ने बार-बार बिजली कटौती की समस्या उठाई. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनता की समस्याएं सुनने के बाद विधायक नीरज कुमार सिंह ने मौके से ही एसडीपीओ वीरपुर से फोन पर बात कर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ को भी मौके पर बुलाकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि जनता की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है. इस अवसर पर गोपाल आचार्य, अभय कुमार सिंह, मनीष सिंह, अनिल सिंह, जीवछ सिंह, अप्पू सिंह, रामचंद्र मेहता, पवन मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
