Bihar News: सुपौल में BSAP जवान जाली नोटों का करता था खेल, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Bihar News: सुपौल में BSAP का एक जवान जाली नोटों की तस्करी करता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर उस जवान को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 1, 2025 6:07 AM

Bihar News: सुपौल जिले में सैप के एक जवान को जाली नोटों की तस्करी मामले में पकड़ा गया है. भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया पॉवर हॉउस में बीएसएपी 12 वीं बटालियन के जवान अमरेंद्र कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है. जवान को लोगों के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

गहराया शक तो जाल बिछाकर पकड़वाया

जानकारी अनुसार जवान अमरेंद्र कुमार कटैया निवासी शैलेश कुमार सिंह को जेसीवी का भाड़ा के रूप में 23 हजार रुपया देने के लिये आया था. शैलेश सिंह को पूर्व से ही इस बात का शक था. क्योंकि दो दिन पहले भी छोटी-छोटी रकम के रूप में अमरेंद्र कुमार यादव ने जाली नोट दिया था. जिस नोट को बैंक में जमा कराने के दौरान उसे जाली नोट होने की जानकारी मिली.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में सरसी थाना के डाटा ऑपरेटर ने की खुदकुशी, फांसी से लटकी मिली लाश

पुलिस ने जब्त किए जाली नोट

उक्त व्यक्ति ने भीमनगर स्थित बीके पेट्रोलियम में बीते 28 मई को पांच हजार रुपया पम्प कर्मी आनंद कुमार को दिया था. तालाशी के दौरान भीमनगर पुलिस को कुल 123 नोट 500 रूपये मूल्य के जाली नोट मिले हैं. जिसे भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जब्त करते हुए उसकी जब्ती सूची तैयार की.

बोले एसपी…

जाली नोट में पकड़े गए जवान के मामले पर सुपौल के एसपी शैशव यादव ने कहा कि सूचना मिली है, मामले का सत्यापन किया जा रहा है.