बिहार के इजहार की तेज रफ्तार का सामना करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज, नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन
IPL 2025: बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले मो. इजहार का चयन आइपीएल में नेट बॉलर के रूप में हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वो नेट बॉलिंग करेंगे.
बिहार के सुपौल का एक युवा क्रिकेटर आइपीएल टुर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाएगा. वीरपुर निवासी युवा क्रिकेटर मो. इजहार ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनका चयन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के रूप में हुआ है.
चेन्नई सुपर किंग के लिए नेट बॉलर होंगे इजहार
मो. इजहार का चयन आइपीएल में नेट बॉलर के तौर पर होने की सूचना आते ही उनके परिवार, दोस्त और क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं. मो. इजहार अंडर 23 के रेगुलर खिलाड़ी हैं और अपनी तेज गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. सुपौल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल इजहार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है. हमें विश्वास है कि यह उनका पहला कदम है और भविष्य में वह और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे.
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने दी बधाई
सुपौल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि कोसी के कछार पर बसे सुपौल जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है इसे निखारने की. उन्होंने कहा कि इजहार एक अनुशासन वाला खिलाड़ी है और वह अपने खेल के प्रति संवेदनशील बना रहता है. यही कारण है कि वह अपनी जिंदगी में लगातार आगे बढ़ रहा है.
मो. इजहार बोले…
मो. इजहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और जिला क्रिकेट संघ को दिया. उन्होंने कहा, यह मेरे सपनों की शुरुआत है. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सीखने और खुद को साबित करने का मौका मिलना किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए गर्व की बात है. उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं. अब पूरा जिला उनकी आगे की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है, और उम्मीद है कि जल्द ही वह आईपीएल में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे.
सुपौल के मयंक भी आईपीएल में दिखा चुका है जलवा
सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा बनकर पिछले वर्ष आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट प्राप्त कर किए थे. मयंक ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि जिला का भी नाम रौशन किया. उस मैच में मयंक ने 04 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया था और 2024 के आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. खुशी की बात यह है कि मयंक व इजहार दोनों में काफी एकरूपता है. मयंक भी अपने टीम में एक गेंदबाज के रूप में कार्य कर रहा है. जबकि इजहार भी एक गेंदबाज के रूप में नेट बॉलर के रूप में चयनित हुआ है.
